Boy Fills Mineral Water Bottle at Railway Station | कौन है इसका जिम्मेदार रेलवे या ये लड़का ? | #SKRNews
दोस्तों यह जो वीडियो आप अपनी स्क्रीन पर देख रहे हैं यह वीडियो है जो बहुत तेजी के साथ वायरल हो रही है सभी के मोबाइल व्हाट्सएप फेसबुक और तमाम सोशल मीडिया पर यह वीडियो बहुत तेजी के साथ वायरल हो रही है इस वीडियो के साथ बहुत से मैसेज भी शेयर किये जा रहे है जिसमें यह कहा जा रहा है कि रेलवे स्टेशन पर बिकने वाला पानी पूरी तरह सुरक्षित है दिल्ली के स्टेशन पर बिकने वाला पानी 100% स्वच्छ पानी, इस तरह के तमाम मैसेजेस इस वीडियो के साथ भेजे जा रहे हैं कुछ लोग दावा करेंगे वीडियो मुंबई के स्टेशन का है तो कुछ लोग दावा करते हैं वीडियो दिल्ली के स्टेशन का है , जैसा की वीडियो में देखा जा सकता है की एक छोटा सा बच्चा जो कि रेलवे स्टेशन के प्याऊ के नल से पानी की बोतल भर रहा है वह बोतल भरने के बाद उसने अपनी जेब से कुछ निकाल कर तमाम बोतलों को दोबारा से सील पैक करने लगता है जैसा की वीडियो में दिख रहा है।
वीडियो देखकर ऐसा लग रहा है कि लड़का फेकि हुए खाली पानी की बोतलों को दोबारा से पानी भर कर उनको सील लगाकर दुबारा से बेचने की तैयारी कर रहा है अब सवाल यह उठता है कि रेलवे स्टेशन पर बिकने वाला पानी कितना सुरक्षित है ?
दोस्तों इस वीडियो को देखकर आप किस को दोषी मानते हैं इस लड़के को जो की फेक हुए खली पानी की बॉटलो को दुबारा भरकर लोगो के जीवन के साथ खेल रहा है या भारतीय रेलवे को जो अपनी यात्रियों से मुंहमांगी कीमत वसूल करता है परन्तु लोगो के जीवन के साथ खेलता है। अगर आप देखेंगे इस वीडियो में लड़का पानी की बोतल स्टेशन पर खुलेआम भर रहा है वो भी बिना किसी डर के। सभी आने जाने वाले लोग उसको देख रहे थे जिसमे से हो सकता है रेलवे के कर्मचारी भी हो सकते है यहाँ तक की जहा ये लड़का बोतल को भर रहा है ठीक उसके पीछे रेल का इंजन खड़ा है और जिस तरह इंजन खड़ा है उस हिसाब से ट्रैन के ड्राइवर को भी वो लड़का साफ़ साफ़ दिख रहा होगा परन्तु किसी को इससे क्या।
रेलवे स्टेशन पर बिना प्लेटफॉर्म टिकट के आने पर 250 का जुर्माना लगाती है परन्तु यहाँ तो ये लड़का अपना पूरा बिज़नेस चला रहा है क्या ये संभव नहीं है की इस लड़के की भी रेलवे कर्मचारियों के साथ साठ-गाठ हो सकती है और आखिर क्यों नहीं हो सकती है क्युकी जितने लड़के ने बोतले सिर्फ 2 मिनट में भरी है उस हिसाब से तो ये लड़का पुरे दिने में काम से काम 100 बोतले भरकर बेचता होगा यानि इसकी कमाई काम से काम 2000/- हजार रुपये रोज के यानि महीने के कितने वो आप खुद हिसाब लगा लेना।
वैसे तो रेलवे की पोल खोलने वाले इस प्रकार के बहुत सारे वीडियो आपको सोशल मीडिया पर मिल जायेंगे परन्तु सोचने वाली बात ये है की इस प्रकार की धांधलेबाजी जो रेलवे स्टेशनो पर चलती है उसका रेलवे के पास कोई इलाज नहीं है और कही न कही ये सब ये सोचने पर मजबूर करते है की क्या इसमें रेलवे के कर्मचारियों की भी मिली भगत होती है।
यह वीडियो किस स्टेशन का है इसकी पुष्टि तो अभी तक नहीं हो पाई है परंतु यह वीडियो एक बार फिर से साबित करता है कि हमारा भारतीय रेल स्टेशनों में हो रही गैरकानूनी गतिविधियों को रोकने में पूरी तरह से विफल है हम चाहे बुलेट ट्रेन हिंदुस्तान में चला ले परंतु इस तरह की गतिविधियां होती रहेंगी जिन्हें रोका नहीं जा सकता आपको यह वीडियो कैसी लगी हमें कमेंट करके जरूर बताएं इस वीडियो को ज्यादा से ज्यादा लोगों के साथ शेयर करें ताकि लोग स्टेशनों पर बिकने वाले पानी को अच्छी तरह से देख कर ले
#IndianRailway
#MineralWater
For more News and Information Please login www.sachkiraftar.com
Like on Facebook: https://www.facebook.com/Sach-Ki-Raftar
Follow on Twitter: https://twitter.com/SachKiRaftar
Follow On Patreon : patreon.com/sachkiraftar