Delhi के विकास पर क्यों Arvind Kejriwal और Atishi छाती पीट रहे है | #Shorts | Sach Ki Raftar

Delhi के विकास पर क्यों Arvind Kejriwal और Atishi छाती पीट रहे है | #Shorts | Sach Ki Raftar

“वो कहती हैं – पढ़ी लिखी हूं, ऑक्सफोर्ड से आई हूं… अब दिल्ली को बदलूंगी!

लेकिन सवाल ये है – क्या आतिशी मार्लेना दिल्ली की झुग्गी बस्तियों को भी अपने एजेंडे में रखती हैं, या ये सिर्फ ‘पोस्टर गर्ल पॉलिटिक्स’ है?”

“दिल्ली की झुग्गी बस्तियों में जब बारिश आती है, तो छत से पानी नहीं – नाकामी टपकती है। वो भी आम आदमी पार्टी की जिसने  बड़े बड़े वादे दिल्ली की जनता  से किये थे। 

जब चुनाव आते हैं, तो ‘मुफ्त बिजली-पानी’ का शोर गूंजता है – लेकिन जब बस्ती जलती है, तो कोई नहीं आता।

आज जब दिल्ली की बीजेपी की मौजूदा सरकार दिल्ली में जबरन बसाये गए रोहिंगियो की झुग्गी बस्ती हटा रही है तो आतिशी और केजरीवाल अपनी छाती पीट रहे है।  सवाल सिर्फ एक यही है की पिछले 12 सालो में जब केजरीवाल और आतिशी की सरकार थी तब इन्होने दिल्ली की झुग्गी बस्तियों के लिए निर्णायक कदम  क्यों नहीं उठाये ?

क्यों इन्होने दिल्ली की झुग्गी बस्तियों के लोगो को पक्के आवास मोहिया करवाए ? दिल्ली में बने सरकारी आवास जो इन झुग्गी बस्ती वालो के लिए बनाये गए थे वो क्यों नहीं दिए गए।  ये तमाम सवाल है जो अरविन्द केजरीवाल और आतिशी मर्लेना की घटिया राजनीती को दिखते है। 

क्या आपको याद है जब पिछले साले मनीष सिसोदिया और अरविन्द केजरीवाल अपने घोटालो के पाप से जमानत पर तिहाड़ जेल से बहार आये थे

तब केजरीवाल, आतिशी और मनीष यहाँ तक की इनके तमाम नेता दिल्ली के हर पॉश इलाको में गए थे ये दिखाने के लिए की ये सब ईमानदार है परन्तु इनके कोई भी नेता यहाँ तक की केजरीवाल और आतिशी किसी भी झुग्गी बस्ती में नहीं गए क्यों क्युकी ये महलो में रहने वाले घटिया राजनेता है इनको झुग्गी बस्ती केवल चुनाव में याद आती है।  झुग्गी बस्ती के लोग आतिशी के लिए कह रहे थे की ‘AAP सिर्फ TV पर अच्छी लगती है, बस्ती में आती हुई नहीं 

तो किसी ने कहा की “बहनजी चुनाव में आई थीं, बोली थीं मकान देंगे – अब पूछो तो बोलती हैं CM बनने दो पहले!

“2015 में आप सरकार ने ‘झुग्गी-झोपड़ी पुनर्वास नीति’ लाई। 2020 में वादा किया – जहां झुग्गी, वहीं मकान!  लेकिन 2024 आते-आते, झुग्गियां वही रही  – बस वादा उड़ गया।”

दिल्ली देश की राजधानी जिसमे लाखो की तादाद में लोग झुग्गी बस्ती में रहते है। 

जहां सालों से अंधेरा था, गंदगी थी, वहां अब दिख रहा है बदलाव। दिल्ली की नेता रेखा गुप्ता ने एक बड़ा और साहसी कदम उठाया है दिल्ली की झुग्गी बस्ती को हटाने का। क्युकी इन्ही झुग्गियों में अरविन्द केजरीवाल ने रोहिंगियों को बसाया था केवल अपने वोट बैंक के लिए।  और इन्ही झुग्गी बस्तियों में अक्सर आपराधिक गतिविधिया होती थी जिसकी वजह से दिल्ली में अपराध और अपराधी लगातार बाद रहे थे।  परन्तु जब से बीजेपी ने इन झुग्गी बस्तियों को हटाने का काम किया है

तब से आतिशी मर्लेना लगातार दिल्ली की जनता को भड़काने का काम कर रही है। 

 झुग्गी-झोपड़ियों को हटाना ये है कानून का पालन और दिल्ली को बेतरतीबी से बाहर निकालने की कोशिश जो कभी की केजरीवाल या आतिशी ने नहीं की।  वर्षों से अवैध कब्जों में फंसी ज़मीन अब जनता के काम आएगी वहां पार्क बनेगा स्कूल बनेगी सड़क आदि और दिल्ली से कही न कही अपराध भी ख़त्म होगा।

“विरोध भी होगा, सवाल भी उठेंगे –लेकिन इतिहास उन्हीं को याद रखता है जो बदलाव से डरते नहीं है और रेखा गुप्ता – दिल्ली के विकास की नई तस्वीर बना रहीं हैं।” “अगर आप भी दिल्ली की बस्तियों की की अरविन्द केजरीवाल हकीकत जानना चाहते हैं – इस वीडियो को शेयर करें। और कमेंट में हमें बताएं – की क्यों आप के केजरीवाल और आतिशी ने 12 सालो में दिल्ली की एक भी झुग्गी झोपडी बस्ती नहीं हटाई।

#RekhaGupta #AtishiMarlena #ArvindKejriwal #DelhiSlum #Jhuggi #jhopdi #viralvideo #socialmedia #trendingnews #delhinews #aap #BJP #congress #dharmveerjarwal #sachkiraftar

Breaking News

More like this
Related