Delhi Jal Board के नाम पर Cyber Froud की पूरी साजिश | Cyber Crime | Police | Sach Ki Raftar
“रात के 10 बज रहे थे… दिल्ली के लक्ष्मी नगर में रहने वाले राकेश शर्मा अपने फोन पर एक मैसेज देखते हैं— ‘आपका दिल्ली जल बोर्ड का ₹5630 /- का बिल बकाया है, तुरंत भुगतान करें, नहीं तो पानी का कनेक्शन काट दिया जाएगा। कनेक्शन काटे जाने से बचने के लिए हमारे अधिकारी से दिए गए मोबाइल नंबर पर संपर्क करे।
“राकेश जी ने बिना सोचे-समझे दिए गए मोबाइल नंबर पर संपर्क किया फिर उनको बेहला फुसला कर राकेश के मोबाइल नंबर पर, OTP आया… और अगले ही पल… ₹250000 /- लाख उनके बैंक खाते से उड़ गए।”
अब अगर आपको ये सिर्फ एक कहानी लग रही है तो आप भी खास तोर पर दिल्ली वालो सावधान हो जाइये क्युकी अब दिल्ली बोर्ड के बकाया बिल के नाम पर ठगी शुरू हो चुकी है और कोई दिल्ली वाले इसके शिकार हो चुके है।
“न कोई चेतावनी, न कोई पुष्टि… और न ही जल बोर्ड की तरफ से कोई वैध सूचना।
ये था एक सुनियोजित साइबर हमला… जो न सिर्फ राकेश जी पर, बल्कि दिल्ली के हजारों लोगों पर हो चुका है।”
“ये लोग फर्जी SMS और WhatsApp मैसेज भेजते हैं। जब लोग डरते हैं और लिंक या दिए गए नंबर पर कॉल करते ही लोगो को बेवकूफ बनाकर लोगो के अकाउंट से लोखो रूपये उङा दिए है
दिल्ली साइबर पुलिस के पास कई लोगो की शिकायत आई है जिसमे ये बताया गया की लोगो को दिल्ली जल बोर्ड का बकाया बिल के नाम पर मेसेज आया। जब लोगो ने इनसे संपर्क किया तो लोगो के अकाउंट से लाखो रूपये ठग लिए गए। अभी ये मैसेज केवल दिल्ली के लोगो के पास आ रहे है परन्तु ये भी संभव है की देश के अन्य राज्यों में भी लोगो को इसी तरह ठगा जा रहा हो होगा ये फिर ठगे जा चुके होंगे।
इस तरह के साइबर ठग जामतारा, नूह, या कोलकत्ता से इस तरह के गरोह चलाये जाते है। ये फ्रॉड लोग आजकल लोगो को व्हटसअप पर मैसेज भेज कर ठगने की कोशिश करते है।
अगर आपके पास भी इस तरह का मैसेज आपके मोबाइल पर आये तो तुरंत नजदीकी पुलिस स्टेशन में संपर्क करते। कभी भी किसी को भी मोबाइल पर जानकारी न दे जैसे आपका आधार नंबर आपका पैन कार्ड की जानकारी आपका पता आदि कोई भी और कभी भी किसी को भी मोबाइल पर आया OTP न दे। सुरक्षा आपके हाथो में है और घबराय नहीं पुलिस हमेशा आपके साथ है किस भी तरह की फ्रॉड होने पर पुलिस से तुरंत संपर्क करे।
#Froud #CyberCrime #cyberPolice #delhipolice #delhijalboard #OTP #jamtara #kolkatta #nuh #hackers #viralvideo #socialmedia #trendingnews #dharmveerjarwal #sachkiraftar