Home देश- विदेश #FakeNews | आखिर क्यों उड़ाए इस शख्स ने मोदी के नाम पर डॉलर ??? |

#FakeNews | आखिर क्यों उड़ाए इस शख्स ने मोदी के नाम पर डॉलर ??? |

0
#FakeNews | आखिर क्यों उड़ाए इस शख्स ने मोदी के नाम पर डॉलर ??? |

#FakeNews | आखिर क्यों उड़ाए इस शख्स ने मोदी के नाम पर डॉलर ??? |

दोस्त चुनाव 2019 भारतीय जनता पार्टी ने बहुत भयंकर मतों से जीता है और नरेंद्र मोदी जी की दुनिया में और ज्यादा वाहवाही हो रही है और जब से मोदी जी ने ये रिकॉर्ड तोड़ जीत हासिल की है तब से ही ये जो वीडियो आप देख रहे है ये वीडियो भी रिकॉर्ड तोड़ वायरल हो रही है और अब तो आलम ये है की रोज सुबह इस वीडियो को 15 से 20 लोग भेज देते है , जानते है क्या है इस वीडियो में वैसे तो ये वीडियो आपके पास भी आई होगी परन्तु हम आपको बता देते है की क्या है इस वीडियो में। इस वीडियो के साथ बहुत भिन्न भिन्न प्रकार के मैसेज आ रहे है जैसे की ( मोदी की जीत के बाद लन्दन में गुजरती ने लाखो डॉलर हवा में उड़ाए , मोदी जी की सबसे बड़ी जीत की ख़ुशी में कनाडा की सड़को पर नोटों की बारिश की एक गुजरती ने , मोदी जी के जितने के बाद शेयर बाजार में आई इस तेजी से एक गुजराती इतना मालामाल हो गया कि उसने कनाडा की सड़कों पर डॉलर उड़ा दिए. ) जैसा की वीडियो में देखा जा सकता है वीडियो देखने में विदेश का लगता है जहां एक शख्स सड़कों पर कुछ कागज उड़ा रहा है. ये कागज देखने में करेंसी नोट जैसे लग रहे हैं. सड़क पर इन्हें बटोरने के लिए लोगों की भीड़ वीडियो में देखी जा सकती है.

दोस्तों हैरानी तो तब हुई जब इस फर्जी दावे के झांसे में मीडिया भी आ गए और कई बड़े न्यूज़ चैनल और न्यूज़ पेप्पर ने इस वीडियो को इन्ही मैसेज के साथ चलाया है बिना इनकी सत्यता को जाचे। फेसबुक और ट्विटर पर ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है और इस वीडियो के लिए मोदी जी को बधाई तक दे रहे है लोग।

हमने इस वीडियो के बारे में पता लगाने के लिए सिर्फ इसके कुछ स्क्रीन शोट लिए और गूगल देवता से पता लगाने की लिए कहा और हमे सबसे पहले nash bo jr नाम का ट्विटर अकाउंट मिला जिसपर ये वीडियो 16 may को पोस्ट किया गया था यानि इलेक्शन रिजल्ट आने से पहले और मोदी जी के इलेक्शन जितने से भी पहले , अगर धयान से देखा जाये तो पैसे उडाने वाला व्यक्ति भारतीय नहीं लग रहा है वो देखने से नीग्रो या अफ्रीकन लग रहा है और यही वजह थी इस वीडियो की सचाई का पता करने की खेर फिर थोड़ी और पड़ताल की तो पता चला की ये वीडियो यूट्यूब पर भी है यूट्यूब पर ये वीडियो SEVEN50 नाम के यूट्यूब चैनल मौजूद है। इस चैनल पर यह वीडियो इसी साल 15 मई को अपलोड किया गया था. वीडियो के टाइटल के अनुसार किसी God Joe Kush नाम के व्यक्ति ने न्यूयॉर्क के डायमंड डिस्ट्रिक्ट की एक सड़क पर पांच बिलियन डॉलर उड़ाए हैं.

तो दोस्तों पड़ताल में यह साबित हुआ कि इस वीडियो का मोदी की जीत से कोई नाता नहीं है तो कृपया करके जब भी ऐसी वीडियो आये तो उसकी पड़तक करने के लिए हमे भेजे हम आपको बताएँगे की वीडियो सच्ची है या झूटी। और दोस्तों किसी भी वीडियो को वायरल करने से पहले उसकी सत्यता को जरूर जांच ले कही आपकी फैलाई झूटी खबर किसी के लिए परेशानी न बन जाये

#FakeNews
#MoneyShower
#ModiWin
For more News and Information Please login www.sachkiraftar.com

Like on Facebook: https://www.facebook.com/Sach-Ki-Raftar

Follow on Twitter: https://twitter.com/SachKiRaftar

Follow On Patreon : patreon.com/sachkiraftar