फेविकोल की आड़ में शराब की तस्करी !!!
राजस्थान के डूंगरपुर के बिछीवाड़ा में पुलिस को शराब तस्करी की बड़ी खेप पकड़ने की कामयाबी मिली है। दरसल में राजस्थान से गुजरात में बड़ी तादाद में अवैध शराब की तस्करी की जाती है। जिसके चलते बिछीवाड़ा के थाना अधिकारी ने अवैध शराब से भरे ट्रक को पकड़ा जो की राजस्थान से गुजरात जा रहा था। अवैध शराब फेविकोल के डिब्बों की आड़ में छुपाकर ले जा रहे थे। ड्राइवर के पास जो बिल्टी मिली वो भी फेविकोल के नाम पर थी। पकड़ी गए शराब की बोतले लगभग 748 बताई जा रही है जिनकी बाजारी कीमत 3 लाख तक बताई जा रही है। फ़िलहाल पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर थाने ले जाया गया है और ट्रक ड्राइवर को हिरासत में ले लिया गया है.
यहाँ हम आपको बता दे की राजस्थान के बिछीवाड़ा से भरी मात्रा में अवैध शराब तस्करी करके गुजरात ले जाते है अपराधी। पहले भी पुलिस कई बार अवैध शराब पकड़ चुकी है परन्तु यहाँ अपराधियों के हौसले इतने बुलंद है की वो लोग इस जहर के कारोबार को दिन बा दिन बढ़ाते जा रहे है और अवैध शराब के तस्करी के नए नए तरीके आजमा रहे है। अब देखना ये है की पुलिस किस प्रकार से इन जहर के कारोबारियों पर लगाम लगाती है डूंगरपुर से अजित लबाना की रिपोर्ट।
#Sharab
#smuggling
#Dungarpur
For more News and Information Please login www.sachkiraftar.com
Like on Facebook: https://www.facebook.com/Sach-Ki-Raftar
Follow on Twitter: https://twitter.com/SachKiRaftar
Follow On Patreon : patreon.com/sachkiraftar