Fire in Air India Boeing AirCraft | दिल्ली एयरपोर्ट पर खड़ा विमान अपने आप जलने लगा |
देश की राजधानी दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर बुधवार रात बड़ा हादसा टल गया. यहां एयर इंडिया के बोइंग विमान में अचानक आग लग गई, जिसके बाद पूरी फ्लाइट धुआं-धुआं हो गई. गनीमत की बात ये रही है कि जब इस विमान में आग लगी, तो इसमें मरम्मत का काम चल रहा था और कोई यात्री फ्लाइट में नहीं बैठा था. एयर इंडिया की ये फ्लाइट B777-200 LR दिल्ली से अमेरिका के सेन फ्रांसिस्को जाने वाली थी. जब एयरपोर्ट पर ही विमान में मरम्मत का काम चल रहा था, तभी इसके पिछले हिस्से में अचानक आग लग गई. परन्तु समय रहते आग पर काबू प् लिया गया और एक बड़ा हादसा होने से टल गया।
#AirIndia
#Boeing777
#FireInPlane
For more News and Information Please login www.sachkiraftar.com
Like on Facebook: https://www.facebook.com/Sach-Ki-Raftar
Follow on Twitter: https://twitter.com/SachKiRaftar
Follow On Patreon : patreon.com/sachkiraftar