Fukrey ने मनाया बिजली का बर्थडे
चुचे और भोली ने मनाया बिजली का बर्थडे
फुकरे फिल्म की स्टार चूचा उर्फ वरुण शर्मा भोली पंजाबन उर्फ़ रिचा चड्ढा नई दिल्ली के चिड़ियाघर में शेरनी बिजली का बर्थडे मनाया। इस खास अवसर पर वरुण शर्मा और रिचा चड्ढा ने हमारे संवाददाता से खास बातचीत की आइए देखें उसकी एक खास झलक।