GDD गीतांजलि दिव्य डांस का धमाल
दिल्ली के जनकपुरी में स्थित दिल्ली हाट में गीतांजलि दिव्य डांस की तरफ से एक इवेंट का आयोजन किया गया जिसमें छोटे से लेकर बड़े बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया इस आयोजन का उद्देश्य था नृत्य गायन वह फैशन शो में से जुड़े हुए लोगों को आगे बढ़ाना वह उनको एक ऐसा मंच प्रदान करना जिसके द्वारा वह अपनी कला को निखार सकें। इस सारे आयोजन का भार श्वेता के ऊपर था श्वेता के साथ-साथ उनकी पूरी टीम ने उनका साथ दिया और इस आयोजन को सफल बनाया सच की रफ्तार के संवाददाता जितेश नहीं जाने वहां मौजूद लोगों से बातचीत की आइए देखते उसकी एक झलक।