आई सी एस इंस्टिट्यूट सफ़लता की सीढ़ी।
हरियाणा के सोनीपत में सफ़लता कि लीस्ट में सामिल आई सी एस इंस्टिट्यूट जि हाँ आई सी एस इंस्टिट्यूट जिसने 10 साल पहले अपनी एक शाखा के साथ शुरू किय़ा एक के एक बाद सफ़लता मिलने पर आज 10 साल के अन्दर आई सी एस इंस्टिट्यूट की 60 शाखा हो गयी हैं जिसमें 60000 हज़ार स्टूडेंट्स पड़ते हैं आई सी एस इंस्टिट्यूट के डायरेक्टर पर्मिल कुमार ने मीडिया से बात करते हुए बताया की हमनें हजारों बच्चों को सरकारी नौकरी पाने के लिए अपना अहेम योगदान दीया हैं और क्या कहा सच की रफ़्तार के सवांददाता जितेश अनेजा की रिपोर्ट।
For more News and Information Please login www.sachkiraftar.com