Indian Youth Power Press Conference
इंडियन युथ पावर प्रेस कॉन्फ्रेंस
इंडियन यूथ पावर के महासचिव गजेंद्र कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस मोके पर जानकारी दी की दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष धीरज अग्रवाल व महासचिव दयानंद चैधरी और हरियाण प्रदेश अध्यक्ष अधिवक्ता संदीप बैंसला व महासचिव अनंक बैसला को मनोनीत किया गया है ! अर्जुना अवार्डी अक्रम शाह ने कहा कि इस तरह के आयोजन समय समय पर होते रहने चाहिए। इससे एक सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है कार्यक्रम के दौरान छात्रों को भी सम्मानित किया गया। इस मौके पर समाज सुनील कुमार , नवीन शर्मा , अमरजीत कौर , देवेश देव , डॉ रमेश शर्मा , उपस्थित थे।