Home Photography Kraantz आर्ट गैलरी द्वारा तीन दिवसिये आर्ट एग्जिबिशन

Kraantz आर्ट गैलरी द्वारा तीन दिवसिये आर्ट एग्जिबिशन

0
Kraantz आर्ट गैलरी द्वारा तीन दिवसिये आर्ट एग्जिबिशन

Kraantz आर्ट गैलरी द्वारा तीन दिवसिये आर्ट एग्जिबिशन

गुड़गांव के सेक्टर 29 सुशांत लोक में kraantz आर्ट गैलरी द्वारा तीन दिवसिये आर्ट एग्जिबिशन का आयोजन हुआ जिसका उद्देश्य आर्टिस्टो की बनाई हुई पेंटिंग को लोगों के बीच लेकर आना और आर्टिस्टो को बढ़ावा देना इस खास अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में आए संदीप मारवाहा और तमाम बड़े आर्टिस्ट
3 दिन तक चलने वाली इस आर्ट एग्जिबिशन में कई और लोग उपस्थित होंगे krantz आर्ट गैलरी के दोनों आयोजक इकबाल कृष्णा ओर अनिल जी ने बताया कि हमारा एग्जिबिशन करने का और आर्ट गैलरी खोलने का एक ही उद्देश्य है हम उन आर्टिस्ट को बढ़ावा देना चाहते हैं जिनको कहीं ना कहीं कोई मंच नहीं मिलता हम पिछले कई वर्षों से आर्ट लाइन में है हमने अभी तक देखा है कि आर्टिस्ट अपनी पेंटिंग को बनाने के लिए काफी मेहनत करता है पर उसको एक सही मंच नहीं मिल पाता जहां पर वह अपनी पेंटिंग को दिखा सके

#ArtExhibition
#ArtGalary
For more News and Information Please login www.sachkiraftar.com

Like on Facebook: https://www.facebook.com/Sach-Ki-Raftar

Follow on Twitter: https://twitter.com/SachKiRaftar

Follow On Patreon : patreon.com/sachkiraftar