Millind Gaba आज मौसम बड़ा बईमान है
स्टाइलिश डैशिंग सिंगर मिलिंद गाबा ने अपने इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर अपना एक वीडियो शेयर किया है जिसमे वो आज मौसम बड़ा बेईमान है गाना गाते हुए वीडियो बनाया और उसको सभी सोशल साइट्स पर लाइव कर दिया है। उनकी फैन फोल्लोविंग इतनी है की ये वीडियो देखते देखते इतनी ज्यादा वायरल हो गए है की हर कोई इसको शेयर कर रहा है। हजारो की तादाद में लोग मिलिंद की इस वीडियो को देख रहे है।