“Miss and Mrs. Vogue Season 2” in Faridabad
आज फरीदाबाद मे “मिस एंड मिसेज़ वोग सीजन-2″ के प्रतियोगिता का सफ़र समाप्त हुआ
फरीदाबाद सिटी में ” मिस एंड मिसेज़ वोग” सीजन-2 ऑडिशन का आरम्भ किया गया, जिसमे पिछले ऑडिशन की तरह इस बार भी महिलाओं ने बढ़-चढ़ के हिस्सा लिया, और अपनी खूबसूरती और आदाओं से सबका दिल जीत लिया । साथ ही साथ सभी प्रतिभागी कड़ी मेहनत करते हुए नज़र आये ,एक दूसरे से बेहतर परफॉर्मेंस की चाह सब प्रतिभागियों में देखने को मिली
ऑडिशन का आयोजन फरीदाबाद “एरोबिक्स रीमिक्स फ़िटनेस स्टूडियो” मे किया गया , जहां जूरी मेंबर्स के रूप में हिस्सा लिया डॉ. वसुंधरा कौशिक , किरन भाटिया, साक्षी यदुवंसी ,मनीषा झम्भ , शिल्पा चोपड़ा, रिचा बनोत पाण्डेय , जिन्होंने अपनी देख-रेख में सभी प्रतिभागियों को देखते हुए फाइनल राउंड का टिकट दिया , और सभी प्रतिभागियों ने बेहतरीन प्रदर्शन करके लोगों का दिल जीता और सफलतापूर्वक प्रतियोगता कार्यकर्म का समापन किया ।
“मिस एंड मिसेज़ वोग” फाइनल के सफर पर
कार्यक्रम के अंत मे पत्रकारों से बात करते हुए संचालक मोहित अरोड़ा ने बताया की , में बहुत खुश हूँ की कार्यक्रम के शुरुआती दिन से लेकर आज अंतिम दिन तक सभी टीम ने मेरा साथ दिया और एक के बाद एक, सभी ऑडिशन को सफल बनाया, आज ये हमारा लास्ट प्रतायोगिता था इसके बाद हम अपनी फाइनल राउंड की तैयारी में लग जाएंगे, उन्होंने अपने प्रतिभागियों से अपनी खुशी ज़ाहिर करते हुए कहा कि जिस तरह से इस बार के प्रतायोगिता में सब ने एक दूसरे का सहियोग करके प्रतायोगिता को सफल बनाया उसी तरह फाइनल में भी सभी एक दूसरे का साथ दें ।