Mohalla Clinic में नौकरी के नाम पर गुलामी करवा रहे है | नौकरी नहीं मजबूरी है | Arvind Kejriwal | Sach Ki Raftar
दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार यानी अरविन्द केजरीवाल ने दिल्ली के मोहल्ला क्लीनक को हमेशा अपनी उपलब्धि के तोर पर दिखाया है परन्तु विपक्ष ने मोहल्ला क्लीनक को हमेशा घोटाले के तोर पर ही देखा है जो अब साफ़ साफ़ दीखता भी नज़र आ रहा है।
दिल्ली के मोहल्ला क्लीनक में काम करने वाले डॉक्टर नर्स आदि ने दिल्ली की सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। दरसअल में मोहल्ला क्लीनक में काम करने वाले कर्मियों ने दिल्ली सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए है जैसे नौकरी के नाम पर गुलामी करवाई जा रही है। तन्खा समय पर न मिलना, सवेतन छुट्टी, प्रसूति अवकाश आदि जैसे बुनियादी सुविधाएं तक नहीं दी हुई है जिसके चलते अब मोहल्ला क्लीनक के कर्मचारी और सरकार आमने सामने आ गए है।
In Mohalla Clinic, people are being made to do slavery in the name of jobs.
The Aam Aadmi Party government of Delhi, i.e. Arvind Kejriwal, has always shown Mohalla Clinic of Delhi as its achievement, but the opposition has always seen Mohalla Clinic as a scam, which is now clearly visible.
Doctors, nurses etc. working in Mohalla Clinic of Delhi have opened a front against the Delhi government. Actually, the workers working in Mohalla Clinic have made many serious allegations against the Delhi government like they are being made to do slavery in the name of jobs. Basic facilities like salary not being paid on time, paid leave, maternity leave etc. are not being given, due to which now the employees of Mohalla Clinic and the government have come face to face.
#MohallaClinic #doctors #slavery #Arvindkejriwal #atishimarlena #aap #bjp #Scam #delhipolice #election2025 #viralkhabar #hindinews #socialmedia #trendingnews #sachkiraftar