Mr. and Miss Face of Incredible India का Final Show | #SKRNews
देश की राजधानी पश्चिमी दिल्ली के जनकपुरी में स्थित दिल्ली हाट ऑडिटोरियम में मार्गरेट वोग द्वारा मिस्टर एंड मिस फेस ऑफ इनक्रेडिबल इंडिया फाइनल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ इस रंगारंग कार्यक्रम में सभी प्रतिभागियों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया। शो में जूरी मेंबर के रूप में आए डायरेक्टर मिस्टर सुभाष चन्द्रा शर्मा , डायरेक्टर मिसेज सन्तोष, मिस मानसी सहगल एफबीबी फेमिना मिस इंडिया दिल्ली 2019 ,डाइटिशियन. बुश्रा नाज़ शाहिद और मिस्टर सोमेश राज जिन्होंने बहुत ही सूझबूझ के साथ सभी प्रतिभागियों का चयन किया इस फाइनल प्रतियोगिता में मिस्टर कैटेगरी में बाजी मारी दिल्ली के रहने वाले रवीश ने और फर्स्ट रनर अप रहे राजस्थान के सुधीरवहीं दूसरी ओर मिस कैटेगरी में विजेता बनी स्नेहजा वलिदिण्डी फर्स्ट रनर अप योगिता भुरांदा और सेकंड रनर अप तानिया शो का उद्देश्य साफ था कि नए युवाओं को एक मंच देना ओर उनको आगे बढ़ने के लिए उनका हौसला अफजाई करना
शो के आयोजक ने बताया कि हमारा शो करवाने का एक ही उद्देश्य है कि हम युवाओं को एक मंच प्रदान करना चाहते हैं जिनके अंदर वास्तव में टैलेंट है आगे बढ़ने का हम आगे भी इसी तरीके से शो लेकर आते रहेंगे जिससे हम ने प्रतिभागियों को एक मंच प्रदान कर सकें।
For more News and Information Please login www.sachkiraftar.com
Like on Facebook: https://www.facebook.com/Sach-Ki-Raftar
Follow on Twitter: https://twitter.com/SachKiRaftar
Follow On Patreon : patreon.com/sachkiraftar