Mrs. India Queen 2017

Mrs. India Queen 2017

पश्चिमी दिल्ली जनकपुरी के होटल पिक्कैडिली में Mrs. India Queen 2017 का आयोजन किया गया। इस फैशन शो में महिला प्रतिभागियों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया और अपने खूबसूरती के जलवे बिखेरे। वहीं इस शो का का मकसद समाज में महिलाओं को बढ़ावा / सम्मान देना था। शो के दौरान चीफ गेस्ट के रूप में वहां मौजूद रहीं फैशन इंडस्ट्री की जानी मानी हस्ती और खूबसूरती की मल्लिका मिया लाकरा जी। उन्होंने शो में भाग लेने वाली सभी महिलाओं के हौसले को बढ़ाया और वुमन एम्पावरमेंट का संदेश भी दिया। इस पूरे खूबसूरत फैशन शो को जया हांडा के द्वारा आयोजित किया गया था। शो में फेमस सिंगर विक्रमजीत ने भी अपने सुरों से लोगों का दिल जीत लिया उनके गानों पर लोग झूमते दिखाई दिए। इसी बीच हमने वहां उनसे और गेस्ट ऑफ़ हॉनर से खास बातचित की आइये देखते हैं एक झलक।

Breaking News

More like this
Related