#NamoAgain | नया दफ्तर , भयंकर जीत , और मोदी | मोदी है तो मुमकिन है |
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीजेपी मुख्यालय में पहुंच चुके हैं और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने उनका गुलदस्ता देकर स्वागत किया.बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीजेपी मुख्यालय में घूमकर कार्यकर्ताओं का आभार और अभिनंदन स्वीकार किया. बता दें कि एक महीने से ज्यादा चले लोकसभा चुनाव 2019 के नतीजे आज आ रहे हैं. लोकसभा चुनाव 2019 के नतीजों के लिए देशभर के लोगों की निगाहें टीवी स्क्रीन पर लगी हैं. लोकसभा चुनाव 2019 में प्रधानमंत्री मोदी का करिश्मा रंग लाता नजर आ रहा है. बीजेपी जहां इस चुनाव में 295 के आस पास सीटें जीतती हुई नजर आ रही है, वहीं एनडीए 345 सीटों के आस पास नजर आ रहा है.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लोकसभा चुनाव में बीजेपी जीत एनडीए की विजय को ‘हिन्दुस्तान, लोकतंत्र और जनता की विजय’ बताया. मोदी ने कहा कि बीजेपी देश के संविधान और संघवाद के प्रति समर्पित है और केंद्र एवं राज्य देश की विकास यात्रा में कंधे से कंधा मिलाकर काम करेंगे. प्रधानमंत्री मोदी ने साथ ही कहा कि सरकार भले ही बहुमत से चलती हो लेकिन देश सर्वमत से चलता है और हम इस विचार के साथ सभी को साथ लेकर चलेंगे.
मोदी ने कहा कि काम करते करते कोई गलती हो सकती है लेकिन बदइरादे से कोई काम नहीं करूंगा. उन्होंने कहा कि उन्हें अपने लिये कुछ नहीं चाहिए, उनके समय का पल-पल और शरीर का कण-कण देशवासियों के लिये समर्पित है. बीजेपी मुख्यालय में आयोजित स्वागत समारोह को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा, ”अब देश में सिर्फ दो जाति ही रहने वाली हैं और देश इन दो जातियों पर ही केंद्रित होने वाला है. 21वीं सदी में भारत में एक जाति है- गरीब और दूसरी जाति है- देश को गरीबी से मुक्त कराने के लिए कुछ न कुछ योगदान देने वालों की.” उन्होंने कहा, ”इस लोकसभा चुनाव में जो विजयी हुए हैं, उन सभी विजेताओं को मैं हृदयपूर्वक बधाई देता हूं. बीजेपी की एक विशेषता है कि हम कभी दो भी हो गए, लेकिन हम कभी अपने मार्ग से विचलित नहीं हुए. आदर्शों को ओझल नहीं होने दिया.”
#ModiWin
#2019Janmat
#ModiAgain
#NamoAgain
For more News and Information Please login www.sachkiraftar.com
Like on Facebook: https://www.facebook.com/Sach-Ki-Raftar
Follow on Twitter: https://twitter.com/SachKiRaftar
Follow On Patreon : patreon.com/sachkiraftar