Okhla Delhi में बनेगा India का सबसे बड़ा Water Sewage Treatment Plant | Arvind Kejriwal | #SKRNews
यमुना नदी की सफाई की दिशा में एक बड़े कदम में, दिल्ली सरकार ने सोमवार को ओखला में देश का सबसे बड़ा सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) स्थापित करने के लिए आधारशिला रखी। अपशिष्ट जल के उपचार के लिए यह कोरोनेशन प्लांट देश में पहला प्रयोग होगा।
दिल्ली सरकार ने सिंगापुर जल उपचार योजना के विचार को अपनाया है और इस पहल के तहत; उपचारित पानी को पल्ला में यमुना में डाला जाएगा और वज़ीराबाद में एकत्र किया जाएगा।
नदी के प्रवाह के कारण पानी का प्राकृतिक रूप से उपचार हो जाएगा और इस प्रयोग में भारत की पानी की जरूरतों को पूरा करने की जबरदस्त क्षमता है।
एसटीपी के लिए प्रतिदिन 56.4 करोड़ लीटर अपशिष्ट जल का उपचार करने की उम्मीद है, जिसकी नींव दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने रखी थी।
#Okhla
#ArvindKejriwal
#DelhiCM
For more News and Information Please login www.sachkiraftar.com
Like on Facebook: https://www.facebook.com/Sach-Ki-Raftar
Follow on Twitter: https://twitter.com/SachKiRaftar
Follow On Patreon : patreon.com/sachkiraftar