PAK का दावा- पाकिस्तानी सीमा में घुस रही थी भारतीय पनडुब्बी।
जल, जमीन से लेकर वायु तक भारत ने हर जगह पाकिस्तान को बेनकाब कर दिया है, पाकिस्तान सीमा में भारत की पनडुब्बी दाखिल होने के दावे को भारतीय नौसेना ने खारिज कर दिया है और इसे पाकिस्तान का नापाक साजिश बताया है
पाकिस्तान के इस दावे पर भारतीय नौसेना ने अभी कोई बयान नहीं दिया है. लेकिन नौसेना प्रमुख सुनील लांबा ने आशंका जाहिर की थी आतंकी संगठन समुद्र के रास्ते भारत में घुसपैठ की साजिश रच रहे हैं और नौसेना उनके मंसूबों को नाकाम करने के लिए पूरी तरह मुस्तैद है.
पाकिस्तानी नौ-सेना के प्रवक्ता ने एक वीडियो जारी कर बताया कि शांति कायम रखने के लिए नौसेना ने भारतीय पनडुब्बी को निशाना नहीं बनाया. इससे पता चलता है कि हम शांति चाहते हैं. इस घटना से सीख लेकर भारत को भी शांति को लेकर अपना झुकाव दिखाना चाहिए. पाक नौसेना द्वारा जारी इस वीडियो में एक पनडुब्बी का ऊपरी हिस्सा दिखाया जा रहा है जिसके भारतीय होने का दावा किया जा रहा है. यह वीडियो 4 फरवरी, रात 8:30 बजे के करीब रिकॉर्ड किया गया है.
प्रवक्ता ने बताया कि भारत की कोशिश को नाकाम कर पाकिस्तानी नौसेना ने साबित किया है कि वो अपनी समुद्री सीमाओं की रक्षा करने में सक्षम है. और किसी भी तरह के आक्रामकता का जवाब देने के लिए तैयार है. हालांकि पाकिस्तान के दावे पर भारतीय नौसेना का कोई जवाब नहीं आया है. लेकिन अगर यह दावा सही भी है तो हो सकता है कि भारतीय नौसेना पाकिस्तान को बताना चाह रही हो कि वो करांची से 200 किलोमीटर दूर मुस्तैद है.
इससे पहले भारतीय वायुसेना के प्रमुख एडमिरल सुनील लांबा ने दावा किया था कि खुफिया रिपोर्ट के अनुसार आतंकी समुद्र के रास्ते भारत में घुसने की फिराक में हैं और बड़ी वारदात के लिए आतंकियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि चरमपंथी गुट आतंकी हमले की साजिश रहे हैं, लेकिन उन्हें मदद ऐसे देश से मिल रही है जिसका मकसद भारत को अस्थिर रखना है.
#IndianSubmarine
#PakistanNavy
#PulwamaAttack
For more News and Information Please login www.sachkiraftar.com
Like on Facebook: https://www.facebook.com/Sach-Ki-Raftar
Follow on Twitter: https://twitter.com/SachKiRaftar
Follow On Patreon : patreon.com/sachkiraftar