Pilibhit Tiger Reserve | अपनी जान बचने के लिए बाघिन को मार डाला , कितना सही कितना झूट ? |SKRNews

0
22

Pilibhit Tiger Reserve | अपनी जान बचने के लिए बाघिन को मार डाला , कितना सही कितना झूट ? |SKRNews

आजकल सोशल मीडिया पर एक वीडियो बहुत तेज़ी के साथ वायरल हो रहा है. ये दो मिनट का वीडियो उत्तर प्रदेश के पीलीभीत डिस्ट्रिक्ट में से आया है . उसमें कुछ लोग जंगल में एक बाघिन को बेरहमी से पीट रहे हैं व् बेरहम पिटाई के कारन बाघिन की जा भी चली गई ये वीडियो को देखकर काफ़ी लोगों में गुस्सा भी है.
दुःख की बात ये है कि ये वीडियो पीलीभीत के टाइगर रिज़र्व में शूट किया गया है. यानी वो जगह जो ख़ुद बाघों के लिए सरकार ने तय की है. ये बिलकुल वही बात हुई कि कोई आपको आपके ही घर में घुसकर डंडों से पीट-पीटकर मार डाले. पीलीभीत टाइगर रिज़र्व लखनऊ से 240 किलोमीटर दूर है. वीडियो 24 जुलाई का है. मोबाइल पर शूट किया गया है. वो लोग बाघिन को इसलिए मार रहे हैं क्योंकि उसने सुबह एक गांववाले पर हमला किया था. जिसकी वजह से गांववाला चोटिल हो गया.
बाघिन छह साल की थी. चोट और टूटी पसलियों की वजह से बाघिन की मौत हो गई. पोस्टमोर्टम के बाद बाघिन का अंतिम संस्कार कर दिया गया है. लोकल वन अधिकारियों ने 31 लोगों के खिलाफ़ एफ़आईआर दर्ज कर ली है. उनमें से चार लोगों की गिरफ़्तारी हो चुकी है बाकि लोग फरार है जिनकी पुलिस तलाश कर रही है।
गांव वालो का कहना है की उन्होंने बाघिन को अपनी जान बचाने के लिए मारा है और ये भी कहना है की अगर वन विभाग अगर समय रहते कार्येवहि करते तो ये नौबत नहीं आती परन्तु इस सब में एक बाघिन को अपनी जान गवानी पड़ी आखिर कौन है जिम्मेदार ये हम आप पर छोड़ते है।
# PilibhitTigerReserve
#TigarMurder
For more News and Information Please login www.sachkiraftar.com

Like on Facebook: https://www.facebook.com/Sach-Ki-Raftar

Follow on Twitter: https://twitter.com/SachKiRaftar

Follow On Patreon : patreon.com/sachkiraftar