PM Modi’s interaction with Media at Kedarnath |15 घंटे की साधना के बाद क्या बोले पीएम मोदी |
लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण के लिए जहां सात राज्यों की 59 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. वहीं इस चुनावी शोर से दूर पीएम मोदी ने आज बाबा केदारनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की. मीडिया से बात करते हुए पीएम ने कहा कि यह मेरा सौभाग्य है कि बाबा के दर्शनों के लिए आया हूं. मोदी ने चुनाव आयोग का भी आभार जताया. उन्होंने कहा कि दो दिन मैं अलग ही वातावरण में रहा और मैं भगवान के चरणों में आता हूं तो कुछ मांगता नहीं हूं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज केदारनाथ और बदरीनाथ मंदिरों के दर्शन किये तथा पूजा अर्चना की । कल दोपहर करीब दो बजे केदारनाथ मंदिर के निकट पहाड में बनी गुफा के अंदर गये मोदी आज सुबह करीब सात बजे बाहर निकले । गुफा से निकल कर उन्होंने सीधे केदारनाथ मंदिर का रूख किया ।
पीएम मोदी की इस यात्रा को लेकर अब ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस ने चुनाव आयोग से शिकायत की है. टीएमसी का कहना है कि चुनाव प्रचार खत्म होने के बावजूद पीएम मोदी का केदारनाथ का कार्यक्रम लगातार टीवी पर दिखाया जा रहा है जो कि चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन है. इसपर तुरंत रोक लगनी चाहिए.
#PMModi
#Badrinath
#Kedarnath
For more News and Information Please login www.sachkiraftar.com
Like on Facebook: https://www.facebook.com/Sach-Ki-Raftar
Follow on Twitter: https://twitter.com/SachKiRaftar
Follow On Patreon : patreon.com/sachkiraftar