Punjab का मुख्यमंत्री बदल गया ? Arvind Kejriwal Punjab के ने मुख्यमंत्री ? | Election 2027 | Sach Ki Raftar
आज दिल्ली के आम आदमी से बने खास आदमी जी आप समझ ही गए होंगे हम बार कर रहे है अरविन्द केजरीवाल की। केजरीवाल जी जो कल विपासना से पुरे अपनी लाव-लश्कर के साथ बहार निकले। अरविन्द केजरीवाल जिनको दिल्ली के लोगो ने बड़ी ही बुरी तरह हरा कर दिल्ली की सत्ता से तो बहार कर दिया परन्तु केजरीवाल खुद को सत्ता से बहार नहीं कर पा रहे है। और करे भी कैसे क्युकी राजशाही की आदत जिसको पद जाए वो फिर भला कहा छुट्टी है। इसी लिए दिल्ली हरने के बाद केजरीवाल सीधा पंजाब पहुंच गए ठीक वासे ही वैसे कोई दामाद अपने सुसराल पंहुचा हो। और बिलकुल एक दामाद की तरह ही केजरीवाल को पंजाब सरकार खूब आओ भगत कर रही है या यू कहे की पूरी पंजाब सरकार केजरीवाल के चरणों में नतमस्तक हो गई है।
केजरीवाल जी आज पंजाब के अमृतसर के गोल्डन टेम्पल अपनी पत्नी सुनीता भाभी के साथ पहुंचे। और यहाँ केजरीवाल ने मीडिया से चुनाव हरने के बाद पहली बार बातचीत की। यहाँ जिस तरह केजरीवाल मीडिया से बात कर रहे थे उससे साफ़ साफ़ लग रहा था की वो ही पंजाब के मुख्यमंत्री है भगवंत मान तो सिर्फ एक एक्टर है जो मुख्यमंत्री की एक्टिंग कर रहे है।
वैसे सूत्रों की मानें तो केजरीवाल वरिष्ठ नेताओं के साथ बातचीत करने के बाद पार्टी में फेरबदल कर सकते हैं। मतलब ये भी संभव है की जल्द भगवंत मान को हटा कर केजरीवाल खुद मुख्यमंत्री बन जाये। 2027 के विधानसभा चुनाव को लेकर केजरीवाल अभी से पंजाब में सक्रिय हो गए है। केजरीवाल ने मीडिया से बात करते हुए कहा की हमने पंजाब में नशा और भ्रष्टाचार के खिलाफ जंग छेड़ दी है। वैसे आप लोगो की जानकारी के लिए बता दे की पंजाब में आम आदमी की सरकार को 3 साल से ऊपर हो गए है और उन्हें आज इन नशे के कारोबारियों से परेशानी हुई है क्यों क्युकी चुनाव आ रहे है। भाईसाहब कहते है की हम भ्रष्टाचार को ख़त्म कर देंगे ठीक वैसे ही जैसे दिल्ली में किया था दिल्ली के कोई भी भ्रष्टाचार नहीं बचा क्युकी भ्रष्टाचार सिर्फ इन्ही की पार्टी के नेता और खुद केजरीवाल कर रहे थे।
बताओ कितने कमल की बात है की जो व्यक्ति खुद भ्रष्टाचार के आरोप में जेल से जमानत पर बहार है वो भ्रष्टाचार को ख़त्म करने की बात कर रहा है वैसे केजरीवाल जी पंजाब की महिलाये पूछ रही है की कब आएंगे 1000/- कभी इस पर भी बोल दिया करो। जो केजरीवाल और भगवंत मान कल तक किसानो के लिए खड़े रहते थे वो आज किसानो को पंजाब पुलिस से पिटवा रहे है तो खुद भगवंत मान खुलेआम किसानो को धमकी दे रहे है।
केजरीवाल जी आप तो VIP कल्चर ख़त्म करने आये थे राजनीती में उसका क्या हुआ कल तक तो आपको न बड़ा बांग्ला चाहिए था न सुरक्षा चाहिए थी न कोई सरकारी सुविधा चाहिए थी अब क्या हो गया ? क्यों पंजाब सरकार आपको VVIP सुविधा दे रही है। कहा गई आपकी देश भक्ति ? कहा गए आपके संस्कार ? कहा गई आपकी ईमानदारी ? जवाब मिले तो बता दीजियेगा.
#Arvindkejriwal #bhagwantmann #punjab #election2027 #punjabFarmers #sunitakejriwal #amritsar #goldenTemple #politics #bjp #aap #punjabcm #viralvideo #socialmedia #dharmveerjarwal #trendingvideo #socialnews #sachkiraftar