Rahul ने मचाया बवाल तो Kangna Pakistan में हुई Viral, और Kejriwal ने क्यों दिया इस्तीफा | Sunday Update | Vanshika Jarwal | Sach Ki Raftar
आप सभी को मेरा प्यार भरा नमस्कार, आज के संडे अपडेट में आप सभी का बहुत बहुत स्वागत है , आज के संडे अपडेट में हम आपको राजनितिक गलियारे की उठापठक, देश में विकास का गड्डा, और गड़े ट्रक, और ट्रक से फैला पनीर सब के राज आज ही खोले जायेंगे तो चलिए शुरू करते है।
हफ्ते का पहला दिन सोमवार यानी 16 सितंबर 2024 : इस दिन दिल्ली के ईमानदार, सॉरी सॉरी दिल्ली के कट्टर ईमानदार मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने अपने इस्तीफे का ऐलान कर दिया। वैसे जब जेल गए थे तब इस्तीफा देना था तब तो दिया नहीं फिर जमानत मिलते ही क्यों ये सवाल दिल्ली की जनता ने पूछा, तो हमारे ईमानदार केजरीवाल बोले की आने वाला चुनाव जिताओगे तभी मुख्यमंत्री की कुर्शी पर बैठूंगा, कमाल के कट्टर ईमानदार है कुर्सी छोड़ी ताकि कुर्शी फिर से 5 सालो के लिए दुबारा मिल जाये। गजब आदमी है भाई।
अच्छा गजब से याद आया की इन्होने अपनी कुर्शी छोड़ी नहीं बल्कि सिर्फ ट्रांसफर की है केजरीवाल ने अपनी कुर्शी आतिशी मर्लेना को ट्रांसफर कर दी अब दिल्ली के नई मुख्यमंत्री आतिशी होंगी ये वही आतिशी है जो बोल रही है की में दिल्ली वालो की बीजेपी के षडयंत्रो से करुँगी, वैसे ये मोहतरमा अभी कुछ महीनो पहले अनशन पर बैठी जब दिल्ली में पानी का संकट उत्पन्न हुआ था, मैडम सिर्फ 4 अनशन पर नहीं बेथ पाई थी और चौथे दिन को मेडम को हॉस्पिटल में भर्ती करवाना पड़ गया था। लोग पूछ रहे है की मैडम ऐसे दिल्ली वालो की रक्षा करोगी।
अच्छा रक्षा से याद आया की भारतीय रेल हमेशा लोगो की सुरक्षित सफर की गारंटी देती है परन्तु लगता है की अब भारतीय रेल को ही रक्षा की जरुरत पड़ती दिखाई दे रही है। भारत में लगभग रोज ही एक न एक ट्रैन दुर्घटना ग्रस्त, डिरेल, या इंजन फ़ैल की घटनाये लगातार हो रही है। अब आप इस वायरल वीडियो को देखिये जिसमे लोग ट्रैन को धक्का लगते दिख रहे है।
यह वीडियो बिजनौर रेलवे स्टेशन के पास नगीना रेलवे फाटक के पास का बताया जा रहा है। एक टावर वैगन अचानक रेलवे ट्रैक पर खराब हो गया। इस पर रेलवे कर्मचारियों को सूचना दी गई, जिन्होंने मिलकर टावर वैगन को धक्का देते नज़र आ रहे हैं। अब ये दिन ही देखना बाकी रह गया था।
हफ्ते का दूसरा दिन मंगलवार यानी 17 सितंबर 2024: जब बात ट्रैन को हो रही है तो ये बता दू की जब से प्रधानमंत्री मोदी की सरकार आई है तब से नई ट्रेनों को जनता के सेवा के लिए रेलवे को दिया गया है। प्रधानमंत्री मोदी अक्सर नई ट्रेनों का उद्घाटन करते नजर आते है जहा मोदी जी नहीं जा पाते है वहां उनके स्थानीय नेता जाते है। और आजकल के नेताओ को मोदी जी की तरह कैमरे से कितना प्यार है वो दीखता है फिर चाहे फोटो खिचवाने के लिए कुछ भी करना पड़े।
ऐसी ही एक घटना इटावा रेलवे स्टेशन से सामने आई जहा पर वंदेभारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाने और फोटो खिचवाने की ऐसी होड़ मची कि महिला विधायक प्लेटफॉर्म से सीधे रेलवे ट्रैक पर गिर गईं.
दरसअल में नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखने और फोटो खिचवाने के चलते नेताओ में अफरातफरी मच गई तभी महिला विधायक को धक्का लगा और वो सीधा रेलवे ट्रैक पर जा गिरी जिसका वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हुआ।
इस दिन देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का जन्मदिन होता है। और इस दिन मोदी जी के भगतो ने मोदी जी भगवान् बना दिया। जी हाँ सही सुना अपने दरसअल में 17 सितम्बर को भगवान् विश्वकर्मा जयंती थी और इस दिन मोदी जी का जन्मदिन भी था तो बिहार के पटना में कुछ अंधभगतो ने मोदी को ही भगवान् विश्वकर्मा बनाकर दूध से उनका अभिषेक करके उनकी पूजा कर डाली। इन भगतो का कहना था PM मोदी आधुनिक भारत के विश्वकर्मा है और देश का पूरी दुनिया में नाम बढ़ाया है.
हफ्ते का तीसरा दिन बुधवार यानी 18 सितंबर 2024: इस दिन कांग्रेस के यूवराज राहुल गाँधी को बीजेपी के केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने आतंकवादी कह दिया भाई फिर क्या था बवाल कट गया। देश में जगह जगह बीजेपी के खिलाफ आगजनी धरना प्रदर्शन शुरू हो गए। फिर क्या था बीजेपी वाले कौन से मानने वाले थे उनकी नेताओ ने राहुल गाँधी को आतंकवादी , तो किसी ने कहा की राहुल गाँधी की जीभ जला दो , तो कोई बोला की राहुल गाँधी पाकिस्तानी समर्थक है।
एक तो ये नेताओ में बहुत बुरी आदत है की एक बात पर कायम नहीं रहते है भाई पहले डिसाइड कर लो आतंकवादी है, पप्पू है , मंदबुद्धि है, या पाकिस्तानी है।
अच्छा बीजेपी से याद आया की बीजेपी के मंत्री जिनको हाईवे मेन नितिन गडकरी जो हमेशा दवा किया करते है की वर्ल्ड क्लास के रोड हाईवे भारत में बन रहे है फिर ये बताओ नेताजी की इन वर्ल्ड क्लास रोडो पर गड़े कैसे हो जाते है।
एक वीडियो सोशल मीडिया में दिल्ली तो मुंबई एक्सप्रेस वे का वायरल हुआ जिसमे राजस्थान के दौसा जिले के भांडारेज के पास दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे पर भारी वाहन गुजरने से सड़क धंस गई, जिससे बड़ा गड्डा हो गया। गनीमत रही कि यहां किसी भी तरह की जनहानि नहीं हुई है। अब आप ही बताओ की क्या वर्ल्ड क्लास हाईवे इनको कहा जाता है।
हफ्ते का चौथा दिन रविवार यानी 19 सितंबर 2024: इस दिन देश में केंद्र सरकार ने वन नेशन, वन इलेक्शन को मंजूरी दे दी है, जिसके बाद राजनितिक हलचल बढ़ गई तमाम विपक्ष के नेताओ ने इसको लेकर अपना विरोध दर्ज करवाया। वैसे आजकल विपक्ष अपना विरोध ही दर्ज करवाते रहते है ये नेता जनता के काम कब करवाते है।
विपक्ष के नेता अखिलेश यादव ने कहा कि वन नेशन, वन इलेक्शन एक बड़ी साजिश है. इससे सबको उलझाने की कोशिश हो रही है.
अच्छा बात नेताओ की हो रही है तो नई नईं नेता बनी कंगना रनौत जो हमेशा अपने बयानों के चलते विवादों में रहती है उनकी मिमिक्री की एक वीडियो हमारे पडोसी मुल्क पाकिस्तान से वायरल हुई। दरसल में पाकिस्तानी शो का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ . जिसमें, एक कॉमेडियन बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत की मिमिक्री करती नजर आ रही है. यह वीडियो पाकिस्तानी शो शोटाइम विद रमिज़ राजा का है. इसमें पाकिस्तानी अदाकारा उकाशा गुल ने भाजपा नेता और अदाकारा की नकल की, यहां तक कि उनके लुक को भी कॉपी किया है. मतलब अब पाकिस्तान के कलाकार हमारे यहाँ के कलाकारों की कॉपी करके फेमस हो रहे है।
हफ्ते का पांचवा दिन शुक्रवार यानी 20 सितंबर 2024: बात नेताओ की हो ही रही है तो हमारे यहाँ के नेता कुछ कम ड्रामेबाज नहीं है। और जब से मोदी जी प्रधानमंत्री बने है और उनके कैमरे का प्यार देख कर हमारे देश के कई नेता भी कैमरा लवर बन गए है। मतलब फोटो खिचवाने के कोई भी नेता मौका नहीं छोड़ते है पर कभी कभी ये प्यार उनकी फजीहत भी करवा देता है।
दरसल में भाजपा मेयर विनोद अग्रवाल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ जिसमे वो एक रक्तदान शिवर में पहुंचे और फोटो खिचवाने के लिए रक्तदान के लिए बेड पर लेट गए. फोटो और वीडियो शूट चल ही रहा था की डॉक्टर साहब ने खून निकालने के लिए जैसे ही नेता जी के हाथ पर सुई लगाने लगे बस फिर क्या था नेता जी के तो होश ही उड़ गए। नेता जी ने हाथ खड़े कर दिये और बोले हम सिर्फ़ फ़ोटो खिंचाने आये थे. फ़ोटो खिंचाए और बिना खून दिये रफू चक्कर हो गए।
इस दिन महाराष्ट्र के पुणे शहर से हैरान कर देने वाला एक वीडियो सामने आया। दरसअल में यहाँ पर एक पुणे नगर निगम का एक ट्रक सड़क धसने से 25 फीट के गड्ढे में गिर गया। पूरा ट्रक इस गड्ढे में समा गया जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हुआ गनीमत ये रही की ड्राइवर को कुछ नहीं हुआ वार्ना सीधा पाताललोक पहुंच जाता।
हफ्ते का छठे दिन शनिवार यानी 21 सितंबर 2024: दोस्तों हमारे देश में अक्सर ये देखने को मिलता है की लड़कियां जैसे ही 18 साल की होती है घर वाले उनकी शादी के पीछे पड़ जाते है। माँ, पिताजी, भाभी, भुआ सबको फिर आप ही दिखाई देते हो। लड़की को शादी करनी है या नहीं वो मेटर नहीं करता। एक ऐसी ही घटना दिल्ली से सामने आई है। यहाँ एक यौवती ने शादी से बचने के लिए खुद को ही अपहरण करवा दिया। पुलिस ने जाँच पड़ताल की तो सचाई सामने आ गई।
इन मोहतरमा का शादी से बचने का तरीका थोड़ा सा कैसुअल था। ऐसी सेचुएशन आपके साथ होती तो आप क्या करते हमे कमेंट्स करके जरूर बताये जिसका जवाब मजेदार होगा उसको मिलेगा हमारी तरफ से एक जबरदस्त सा गिफ्ट तो इन्जार किसका कर रहे हो जल्दी से कमैंट्स करो
हमारे देश का एक ऐसा राज्य जहा पर कुछ भी होना संभव है। ऐसा में क्यों बोल रही हु बताती हु पहले आप इन भाईसाहब को देखिये। देखलिया ये भाईसाहब आईपीएस अधिकारी है वो भी बिहार के, और ऐसा सिर्फ बिहार में ही हो सकता है। ये साहब अपने आप को आईपीएस अधिकारी बताते है वो बात अलग है की ये आईपीएस बिना UPSE का पेपर दिए बिना ही बन गया है वैसे इन साहब का कहना है की इन्होने आईपीएस बनने के लिए 2 लाख रूपये दिए थे। वैसे ऐसे आईपीएस होंगे तो फिर अपराधियों की तो फुल मौज़ होगी।
हफ्ते का सातवा दिन रविवार यानी 22 सितंबर 2024: इस दिन एक वीडियो उत्तर प्रदेश के हमीर पुर से वायरल हुआ। जिसमे एक ATM से एक चोर पैसे निकालते दिखा। वीडियो को देख कर लोग बोले क्या ATM से पैसा निकलना इतना आसान है। वीडियो देख कर सोशल मीडिया में लोग बोले समझ नहीं आता की अपना पैसा कहा रखे बैंक में डकैती, ATM में चोरी। कोई बोला भाई ये तो टेलेंट है और देश में टेलेंट की कदर नहीं है इसी लिए चोरी कर रहा है।
दोस्तों अक्सर हम आपको देश के छपरी युवाओ के बारे में आपको बताते है जो अपने आप को वायरल करने के लिए कुछ भी करने को तैयार रहते है। खुद को वायरल करने के लिए ये बेहूदा युवा किसी को भी परेशान करने से बाज नहीं आते है। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ जिसमे कुछ छपरी छाप लड़के उनके पिता की उम्र के एक बुजुर्ग व्यक्ति पर स्प्रे फोम फकते दिखाई दे रही है। इस वीडियो के हरैनी की बात ये थी की बुजुर्ग साइकल चला रहे थी और यर छपरी फोम स्प्रे उनकी आँखों में डाल देते है जिसकी वजह से उनके साथ गंभीर घटना भी हो सकती थी परन्तु ये घटिया से लड़के हस्ते हुए वहां से निकल जाते है। हम पुलिस से मांग करेंगे की इसका संज्ञान से और इनको थोड़ा सा वायरल कर दे।
तो दोस्तों ये है आज का संडे अपडेट उम्मीद करते है आपको पसंद आया होगा। अगर कही कुछ कमी लगी हो तो कृपया हमे जरूर बताये और अपने इस शो को और कैसे हम बेहतर बना सकते है कृपया जरूर बताये आपकी सलाह हमारे लिए बहुत जरूरी है और जरूरी काम सबसे पहले करना चाहिए। तो हमेशा की तरह हमारे साथ बने रहे और वीडियो सही लगे तो शेयर करना बिलकुल न भूले। चैनल पर पहली बार आये है तो प्लीज चैनल को सब्सक्राइब जरूर करे
Anchor: Vanshikajarwal
Edited by: Mohit Dubey
Camera: Nitin Kumar
Scripted By: Dharmveer Jarwal
#sundayupday #vanshikajarwal #indianpolitics #indianrailways #arvindkejriwal #pmmodi #rahulgandhi #atishimarlena #Delhi #bihar #ips #tejashwiyaday #akhileshyadav #kangnaranaut #Bollywood #viralvideo #sachkiraftar