Realme 3 Pro भारत में लॉन्च, SKR Review |
Realme 3 Pro को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. Realme 3 Pro को 2 वेरिएंट 4GB/64GB और 6GB/ 128GB में लॉन्च किया गया है. इनकी कीमत क्रमशः 13,999 और 16,999 रुपए रखा गया है. इसकी पहली सेल 29 अप्रैल को दोपहर 12 बजे से होगी. इस स्मार्टफोन में कंपनी ने ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर, 25 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा, 6GB तक रैम और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट का फीचर दिया गया है. साथ ही इस स्मार्टफोन में सुपर स्लो मोशन वीडियो रिकॉर्डिंग, क्रोमा बूस्ट, अल्ट्रा-HD एक्सपर्ट मोड और सुपर नाइटस्केप मोड भी दिया गया है. इसकी इंटरनल मेमोरी 128GB तक है. यहां वीडियो में देखें कैसा है ये स्मार्टफोन और क्या कुछ है इसमें खास.
#Realme3Pro
#LatestMobile
#MobileReview
For more News and Information Please login www.sachkiraftar.com
Like on Facebook: https://www.facebook.com/Sach-Ki-Raftar
Follow on Twitter: https://twitter.com/SachKiRaftar
Follow On Patreon : patreon.com/sachkiraftar