Serial Blasts in Sri Lanka | बोम्ब ब्लास्ट से दहला श्री लंका |
श्रीलंका में आज ईस्टर पर्व के दौरान राजधानी कोलंबो और श्रीलंका के कई इलाकों में जोर-दार बम धमाकों की घटना सामने आई है. अभी तक किसी भी संगठन ने इन धमाकों की जिम्मेदारी नहीं ली है. चर्चों में यह धमाके तब हुए जब लोग ईस्टर की प्रार्थना के लिए एकत्र हुए थे. रिपोर्ट्स के मुताबिक श्रीलंका में कुल 6 धमाके हुए, जिनमें से 3 चर्च में, जबकि अन्य 3 होटल में हुए. इन सिलसिलेवार धमाकों में 400 से ज्यादा लोगों के घायल और 129 लोगों की मौत की खबर है.
पुलिस प्रवक्ता रूवान गुनसेकेरा ने कहा कि ये विस्फोट रविवार सुबह (स्थानीय समयानुसार) सुबह 8.45 बजे हुआ पुलिस को शांगरी-ला होटल तथा किंग्सबरी होटल में भी धमाके की खबर मिली है. पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है और जांच जारी है. ये धमाके 6 जगहों पर हुए हैं जिनमें 129 लोगों की मौत जबकि 400 से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर है. रिपोर्ट्स के अनुसार, कोच्चिकडे चर्च, काटुवापिटिया चर्च, शांगरी ला होटल, सिनेमन ग्रांड होटल और बैटलिकलोआ में एक चर्च समेत 6 जगहों पर धमाकों की घटना घटी.
#SriLanka
#EasterSunday
#srilankablasts
For more News and Information Please login www.sachkiraftar.com
Like on Facebook: https://www.facebook.com/Sach-Ki-Raftar
Follow on Twitter: https://twitter.com/SachKiRaftar
Follow On Patreon : patreon.com/sachkiraftar