Shikha A Sharma Fat to Slim शिखा-ऐ-शर्मा फैट टू स्लिम
शिखा-ऐ-शर्मा स्लिम’ सेंटर के फ्रैंचाइज़ी का भव्य प्रमोचन स्वाति जैन के साथ किया गया। शिखा शर्मा ग्लैमर इंडस्ट्री की जानी मानी हस्ती हैं। उनका नाम पेज 3 सेलिब्रिटी की नामों में शुमार तो है ही वहीं वो प्रमुख तौर पर वो एक इंटरनेशनल डाइटिशन और नुट्रिसिअनिस्ट हैं। शिखा शर्मा ने अपने कड़ी मेहनत के बल पर एक बहुत बड़ी ब्रांड के रूप में उभरी हैं। वहीं उन्होंने बताया कि वो ‘इट स्लीप लूज़’ के कारण मैजिकल डाइटिशन के रूप में जानी जाती हैं।
शिखा शर्मा जी महिला सशक्तिकरण में विश्वास रखती हैं और इसीलिए वो उन महिलाओं को फ्रैंचाइज़ी देना चाहती हैं जो कुछ करने का जज़्बा रखती हों।
इस पूरे भव्य फ्रैंचाइज़ी में 15 से ज्यादा मीडियाकर्मियों ने हिस्सा लिया साथ ही गेस्ट के रूप में कुछ बड़े हस्तियों ने भी शिरकत किया जिनमे सोमनाथ भारती, मिया लाकरा, ऋतुराज शर्मा, स्वाति जैन, भावना जैन, अंजू शर्मा, नीतू सिंघल, अविनाश गोयल, राकेश कुमार, एकता शर्मा, दीपाली गुलाटी मुख्य रूप से उपस्थित थे।
वहीं आगे की जानकारी में उन्होंने बताया कि वो इस स्लिम सेंटर की अगली फ्रैंचाइज़ी मधु गोयल और सोनू अग्रवाल के साथ योजना विहार में ले कर आ रही हैं।