Shootout at Delhi Dwarka Mod | दिल्ली में बेखौफ बदमाश सरेआम मारी गोली |
दिल्ली में बदमाश बेखौफ हो गए है, दिल्ली में आयदिन बदमाशों के मुठभेड़ की खबरे आम हो गई है , आयदिन बदमाश दिल्ली में लोगो को सरेआम गोलिया मरने लग गए है . इसी क्रम में आज दिल्ली के द्वारका मोड़ मेट्रो स्टेशन के नीचे उस वक्त हड़कंप मच गया जब कुछ लोगों ने एक कार में बैठे लोगों पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाना शुरु कर दी गोली की आवाज सुनकर पास ही में खड़े पीसीआर के पुलिसकर्मी निकले और उन्होंने बदमाशों को ललकारा उसके बाद बदमाशों ने पुलिस पर भी गोलियां दाग दी जिस की जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोलियां चलाई जिसमें एक बदमाश मारा गया और कुछ बदमाश फरार होने में कामयाब भी हो गए। पुलिस जांच में जुट गई है और मामला दर्ज कर लिया गया है।
#DwarkaModShoot
#ManShootInDelhi
#MuderInDwarka
For more News and Information Please login www.sachkiraftar.com
Like on Facebook: https://www.facebook.com/Sach-Ki-Raftar
Follow on Twitter: https://twitter.com/SachKiRaftar
Follow On Patreon : patreon.com/sachkiraftar