Surgical Strike 2.0 पाकिस्तान के विदेश मंत्री की धमकी, कहा-जवाबी कार्रवाई करेंगे |
भारतीय वायु सेना ने 26 फरवरी की सुबह LoC पार कर आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई की है. Pakistan के विदेश मंत्री ने कहा है कि वो बैठक कर रहे हैं और इसके बाद जवाब देंगे. यह कार्रवाई बालाकोट में जैश-ए-मोहम्मद (JeM) के ट्रेनिंग कैंप पर की गई. विदेश सचिव विजय गोखले के मुताबिक, इस कार्रवाई में बड़ी संख्या में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी, ट्रेनर और सीनियर कमांडर मारे गए हैं. उन्होंने बताया कि हमारे पास जानकारी थी कि JeM भारत में अन्य हमलों की तैयारी में था.
जानकारी के मुताबिक वायुसेना का मिराज विमानों ने मंगलवार सुबह 3.30 बजे बालाकोट और मुजफ्फराबाद के आस-पास आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया है. इस हमले में 200 से 300 आतंकियों के मारे जाने की खबर है. इस बीच राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहाकार (NSA) अजीत डोभाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस कार्रवाई के बारे में जानकारी दी है. पाकिस्तान को संदेश- तुम आतंकी कैंप बंद नहीं करोगे तो हम कर देंगे. इसके साथ ही बड़ी जानकारी सामने आई है कि गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने अपने सभी गैर सरकारी कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं.
गौरतलब है कि भारत की सुरक्षा एजेंसियों के पास पाकिस्तान में उन 13 ठिकानों की जानकारी थी जहां से जैश-ए-मोहम्मद आतंकी संगठन चला रहा था. बताया जा रहा है कि पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में जैश-ए-मोहम्मद के 13 आतंकी कैम्प चल रहे थे.
भारत की बमबारी से डरे पाकिस्तान ने इमरजेंसी बैठक बुलाई है. पाकिस्तान का कहना है कि भारत ने खाली इलाकों में बम गिराए. किसी के मारे जाने की खबर नहीं है.
# SurgicalStrike2.0
#AirStrike
#pakistanMurdabad
For more News and Information Please login www.sachkiraftar.com
Like on Facebook: https://www.facebook.com/Sach-Ki-Raftar
Follow on Twitter: https://twitter.com/SachKiRaftar
Follow On Patreon : patreon.com/sachkiraftar