Home बिना श्रेणी दुर्घटना #Takshila Coaching Center | सूरत में दिखा भयानक मंजर , आग से बचने के लिए मौत की छलांग |

#Takshila Coaching Center | सूरत में दिखा भयानक मंजर , आग से बचने के लिए मौत की छलांग |

0
#Takshila Coaching Center | सूरत में दिखा भयानक मंजर , आग से बचने के लिए मौत की छलांग |

#Takshila Coaching Center | सूरत में दिखा भयानक मंजर , आग से बचने के लिए मौत की छलांग |

गुजरात के सूरत में एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ है. यहां के तक्षशिला कोचिंग सेंटर में आज दोपहर बाद आग लग गई. इस घटना में कुछ छात्र झुलसकर मर गए तो कुछ छात्र जान बचाने के लिए बिल्डिंग के चौथे तल्ले से कूद गए. इस दिल दिहला देने वाले हादसे में अबतक 18 बच्चों की मौत हो गई.

सूरत के सरथाणा में इलाके में एक कोचिंग सेंटर में लगी आग के चलते करीबी 18 बच्चों की मौत हो गई और करीब 30 बच्चे इसमें फंस हुए हैं। पीएम मोदी ने इस दर्घटना पर दुख जताया। उन्होंने कहा सूरत की घटना से मैं काफी दुखी हं दुखी परिवारों के साथ मेरी संवेदनाएं हैं। उम्मीद है कि जो लोग घायल हैं वे जल्दी ही इलाज से स्वस्थ हो जाएंगे।

पीएम मोदी ने कहा कि गुजरात सरकार से मैंने कहा है कि उनकी हर संभव मदद की जाए। बता दें कि इस दिल दहला देने वाली घटना में खबर लिखे जाने तक 18 बच्चों की मौत हो गई और कई बच्चे अभी तक अंदर फंसे हुए हैं। मुख्यमंत्री विजय रूपानी ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं। सीएम ने इस घटना में मारे गए बच्चों के परिवारों को भी 4 लाख रुपये की आर्थिक मदद देने की घोषणा की है।

सोशल मीडिया में इस घटना से जुड़े वीडियो वायरल हो रहे हैं. ये वीडियो बेहद ही डरावने हैं. बिल्डिंग के ऊपरी हिस्से में धुआं ही धुआं है. दूसरे एंगल से तस्वीरें देखने पर आग की लपटें दिख रही है. कुछ छात्र किनारे खड़े हैं और बचने के लिए गुहार लगा रहे हैं. जैसे ही आग की तपिश तेज होती है छात्र ऊपर से गिरने लगते हैं
इस वीडियो को देखते वक्त हमारी आपसे अपील है कि आप सावधानी बरतें क्योंकि ये वीडियो काफी तकलीफदेह और भयानक है. इधर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस हादसे में बेहद दुख जताया है और आग से प्रभावितों को तत्काल सारी सहायता मुहैया कराने को कहा है.

#TakshilaCoaching
#FireInCoaching
#StudentBurnInFire
For more News and Information Please login www.sachkiraftar.com

Like on Facebook: https://www.facebook.com/Sach-Ki-Raftar

Follow on Twitter: https://twitter.com/SachKiRaftar

Follow On Patreon : patreon.com/sachkiraftar