Tej Pratap Security Thrash Cameramen in Patna | तेजप्रताप के सुरक्षाकर्मियों ने कैमरापर्सन को पीटा |
बिहार के पूर्व मंत्री और लालू यादव के बेट तेजप्रताप यादव के सुरक्षाकर्मियों ने मीडिया के लोगों पर हमला कर दिया. पोलिंग बूथ के बाहर तेजप्रताप के वाहन के नीचे एक कैमरापर्सन का पैर आ गया और इस हंगामे के बाद उनकी गाड़ी का शीशा टूट गया. इसके बाद भड़के सुरक्षाकर्मियों ने मीडिया कर्मियों पर हमला कर दिया जिसमें कई लोगों को चोट आई है.
तेज प्रताप यादव पटना में आज ई-रिक्शा से वोट डालने पहुंचे. इस दौरान एक कैमरामैन के साथ उनकी झड़प हो गई. जिसके बाद उन्होंने अपनी हत्या की कोशिश का आरोप लगा दिया. आज सातवें और आखिरी चरण में पंजाब में 13, उत्तर प्रदेश में 13, पश्चिम बंगाल में 9, बिहार और मध्य प्रदेश में आठ-आठ, हिमाचल प्रदेश में चार, झारखंड में तीन और चंडीगढ़ की एकमात्र लोकसभा सीट पर मतदान हो रहा है.
#TejPratap
#SecurityThrashCameramen
#Patna
For more News and Information Please login www.sachkiraftar.com
Like on Facebook: https://www.facebook.com/Sach-Ki-Raftar
Follow on Twitter: https://twitter.com/SachKiRaftar
Follow On Patreon : patreon.com/sachkiraftar