Tihar Return सत्येंद्र जैन के खिलाफ ACB ने दर्ज की FIR, फिर से जाना पड़ेगा Jail ? | CCTV Scam | Sach Ki Raftar

Tihar Return सत्येंद्र जैन के खिलाफ ACB ने दर्ज की FIR, फिर से जाना पड़ेगा Jail ? | CCTV Scam | Sach Ki Raftar

Satyendar Jain FIR: दिल्ली के पूर्व PWD मंत्री और AAP के नेता सत्येंद्र जैन पर 7 करोड़ की रिश्वत लेकर 16 करोड़ का जुर्माना माफ करने का आरोप लगा है. इस मामले में ACB ने एफआईआर दर्ज की है. ये वही सतेंद्र जैन है जो 2024 के चुनावो में खुद को बेकसूर और बीजेपी का षडियंत्र बताते थे ये वही सतेंद्र जैन है  जिसने तिहाड़ जेल में रहते हुए महा ठग सुकेश को  ठग लिया था।  हाँ हाँ जी बिल्कुल सही पहचाना ये वही सतेंद्र जैन जो तिहाड़ में फुल बॉडी मसाज लिया

दिल्ली में आम आदमी पार्टी (AAP) की सरकार के दौरान PWD मंत्री रहे सत्येंद्र जैन के खिलाफ Anti-Corruption Branch (ACB) ने बड़ा कदम उठाया है. भ्रष्टाचार के एक मामले में उनके खिलाफ FIR दर्ज की गई है. आरोप है कि उन्होंने 571 करोड़ रुपये के CCTV प्रोजेक्ट में 16 करोड़ रुपये का जुर्माना (Liquidated Damages) माफ करने के लिए 7 करोड़ रुपये की रिश्वत ली.   मतलब खुद को आम आदमी कहने वाले केजरीवाल के मंत्री सतेंद्र जैन जो साधारण से व्यक्ति थे उन्होंने करोडो रूपये की दिल्ली सरकार की गोभी खोद दी और फिर भी अपने आप को ईमानदार कहते है वाह ऐसी ईमानदारी को तो पुरस्कार मिलना चाहिए वो भी हाथी के ऊपर बिठा कर। 

दरसल में दिल्ली सरकार ने 2019 में राजधानी के 70 विधानसभा क्षेत्रों में 1.4 लाख CCTV कैमरे लगाने के लिए 571 करोड़ रुपये का प्रोजेक्ट शुरू किया था. इस प्रोजेक्ट को भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) और उसके ठेकेदारों को दिया गया था. लेकिन समय पर काम पूरा न होने के कारण दिल्ली सरकार ने BEL और उसके ठेकेदारों पर 16 करोड़ रुपये का जुर्माना लगा दिया था.

इस मामले में अब ACB को एक शिकायत मिली है कि यह जुर्माना बिना किसी ठोस कारण के माफ कर दिया गया. आरोप यह भी है कि इसके बदले सत्येंद्र जैन को 7 करोड़ रुपये की रिश्वत दी गई. यह रिश्वत उन ठेकेदारों के जरिए दी गई, जिन्हें BEL से आगे का काम मिला था. देखो है न कमाल की पहले खुद ने टेंडर निकला, फिर खुद ही ने जुर्माना लगाया, और अंत में जुर्माना माफ़ करने के लिए खुद ने ही रिस्वत भी ली वाह तुसी ग्रेट हो सतेंद्र ….

इस घोटाले में यह भी बताया गया है कि CCTV प्रोजेक्ट को ठीक से लागू नहीं किया गया. कई कैमरे शुरुआत से ही खराब थे और उनकी क्वालिटी भी बहुत खराब थी. अब ACB इस बात की भी जांच कर रही है कि क्या इस प्रोजेक्ट में और भी घोटाले हुए हैं.

मतलब साफ़ है की केजरीवाल एंड संस की पूरी टीम ने जहा मौका मिला वाह घोटाला किया और अब इनकी नज़र पंजाब पर है। 

#SateyndraJain #arvindkejriwal #atishimarlena #acb #FIR #CCTCScam #BEL #PWD #viralvideo #socialmedia #trendingnews #hindinews #viralkhabar #AAP #BJP #delhipolice #TiharJail #dharmveerjarwal #sachkiraftar

Breaking News

More like this
Related

Delhi के मुसलमान हो रहे है Pakistan के खिलाफ, क्या कदम उठाएंगे PM Modi ?| Pahalgam Attack | Sach Ki Raftar

https://youtu.be/sG94qjNX3WM Delhi के मुसलमान हो रहे है Pakistan के खिलाफ,...

Rahul Gandhi के चाचा और ताऊ है Pakistani, इसलिए आतंकियों को Support करते है | Pahalgam Attack | #Shorts | Sach Ki Raftar

https://youtube.com/shorts/-KKhtt4CLgk?feature=share Rahul Gandhi के चाचा और ताऊ है Pakistani, इसलिए...

इस बार Pakistan के साथ जो होगा वो Pakistan की सात पुस्ते याद रखेंगी | Pahalgam Attack | #Shorts | Sach Ki Raftar

https://youtube.com/shorts/d2mZDSM3sew?feature=share इस बार Pakistan के साथ जो होगा वो Pakistan...

असम के मुख्यमंत्री का सनसनीखेज खुलासा कांग्रेस पर बड़ा सवाल | Pahalmgam Attack | Congress | Sach Ki Raftar

https://youtu.be/UiAqvzOwvLQ असम के मुख्यमंत्री का सनसनीखेज खुलासा कांग्रेस पर बड़ा...