TikTok Star Mohit Mor का कातिल पकड़ा गया | इसलिए किया था Murder | Gangwar In Najafgarh Delhi |

0
12

टिक टोक स्टार मोहित मोर का कातिल पकड़ा गया | इसलिए किया था मर्डर |

नई दिल्ली : नजफगढ़ में 21 मई को टिक टॉक स्टार मोहित मोर की हत्या के मामले में एक नाबालिग को पकड़ा गया है। इसकी उम्र साढ़े 17 साल बताई गई है। हत्या के वक्त वायरल विडियो में जो तीन हत्यारे दिखाई दिए थे। इनमें से यह बाहर खड़ा था बाकी इसके दो साथियों ने दुकान के अंदर जाकर मोहित को 13 गोलियां मारी थी। इसे स्पेशल सेल ने पकड़ा है। बताया जाता है कि मोहित की हत्या गैंगवॉर का ही नतीजा थी। यह कपिल सांगवान उर्फ नंदू और प्रदीप सौलंकी गैंग के बीच चल रही गैंगवॉर में मारा गया। तीनों हमलावर नंदू गैंग के बताए गए हैं।

बताया जाता है कि मोहित की हत्या करने वाले दो हत्यारे विकास उर्फ पीके और रोहित थे। पीके बक्करवाला, नजफगढ़ का रहने वाला है और इसके ऊपर 50 हजार रुपये का इनाम है। इसी तरह से रोहित मलिकपुर गांव, जाफरपुर का रहने वाला है। इसके ऊपर 25 हजार रुपये का इनाम है। जबकि इन तीनों को कट्टे और गोलियां देकर मोहित की हत्या कराने वाले का नाम संदीप उर्फ काले है। काले गोपाल नगर नजफगढ़ का रहने वाला है। इन तीनों पर हत्या, हत्या का प्रयास और रंगदारी मांगने जैसे कई मुकदमें दर्ज हैं।

 

स्पेशल सेल के डीसीपी संजीव यादव ने बताया कि इसे गुरुवार शाम 4:10 बजे द्वारका इलाके के धूलसीरस गांव के एक मोड़ से पकड़ा गया। इसके पास एक देसी कट्टा और दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। इसे इंसपेक्टर तिलक चंद्र बिष्ट की टीम ने पकड़ा।

पुलिस का कहना है कि अभी तक की जांच में मारे जाने वाले मोहित का कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं मिला है। हत्या करने वाले तीनों आरोपी कपिल सांगवान उर्फ नंदू गैंग के हैं, जबकि नंदू गैंग की प्रदीप सौलंकी से दुश्मनी चल रही है। इस वजह से कई हत्याएं हो चुकी हैं। दोनों नजफगढ़ के रहने वाले हैं। बताया जाता है कि मोहित ने नंदू गैंग के मंगू नाम के एक शख्स से 2016 में 30 लाख रुपये लिए थे। मंगू की 2016 में हत्या कर दी गई थी। इस मामले में नंदू गैंग ने यही सोचा कि मंगू की हत्या मोहित ने ही कराई है। माना जाता है कि इसी वजह से मोहित की हत्या की गई।

सोशल साइट टिक टॉक पर मोहित के 5 लाख से ज्यादा फॉलोवर है। मोहित के दोस्तों की माने तो मोहित जिम ट्रैनर होने के साथ ही गाना भी बहुत अच्छा गाता था। मोहित अक्सर अपने गाने और अन्य वीडियो बनाकर टिक टॉक पर डालता था। टिक टॉक पर बहुत सक्रिय होने के चलते लोग उसे पसंद किया करते थे और उसके साथ जुड़े रहते थे। यही वजह है कि उसके टिक टॉक पर 5.17 और इंट्राग्राम पर 3 हजार फॉलोवर है।

 

#TikTokStarMohitMor

#GangwarInDelhi

#MohitMorMurder

#TikTok

For more News and Information Please login www.sachkiraftar.com
Follow On Patreon : patreon.com/sachkiraftar