Wing Commander Abhinandan Pakistan के कब्जे में।
पाकिस्तान की सोशल मीडिया पर एक और वीडियो जारी किया गया जिसमें विंग कमांडर अभिनंदन को पाकिस्तान के आर्मी पूछताछ कर रही है, पाकिस्तान मीडिया का दावा है कि इंडिया का एक फ्लाइंग पायलट अरेस्ट किया गया है. इसका एक वीडियो पाकिस्तानी मीडिया में चलाया जा रहा है. जिस जवान का वीडियो चल रहा है उसका नाम अभिनंदन कहा जा रहा है. इस वीडियो में ये अभिनंदन नाम का जवान कह रहा है कि उनका सर्विस नंबर 27981 है और वो फ्लाइट पायलट है.
पाकिस्तान सेना के डीजी आईएसपीआर जनरल गफूर ने कहा है कि पाकिस्तान जंग नहीं चाहता है और वो शांति से बातचीत के जरिए मसले का हल ढूंढना चाहते हैं. पाकिस्तान की तरफ से कहा गया है कि इस जवान के साथ कोई बदसलूकी नहीं होगी. कानून के तहत जो किया जाता है वही सलूक इस जवान के साथ होगा. पाकिस्तान बार बार ये कह रहा है कि अब बॉल इंडिया के कोर्ट में है और उसे ये निर्णय लेना है कि आगे बातचीत करनी है या बात को जंग तक ले जाना है.
इस वीडियो की सच्चाई क्या यह तो सब आने पर ही पता चलेगा परंतु अगर वायरल वीडियो की मानें तो हमारे देश का एक मिराज विमान का पायलट पाकिस्तान के कब्जे में है तो इस वीडियो को गंभीरता से लिया जाए और प्रशासन और देश मिलकर पता करें कि कहीं सच में हमारे देश का कोई पायलट क्या सच में पाकिस्तान के कब्जे में है।
#WingCommanderAbhinandan
#ServiceCode27981
#PulwamaAttack
For more News and Information Please login www.sachkiraftar.com
Like on Facebook: https://www.facebook.com/Sach-Ki-Raftar
Follow on Twitter: https://twitter.com/SachKiRaftar
Follow On Patreon : patreon.com/sachkiraftar